मेरा परिवार पर निबंध 10 लाइन | My family 10 lines in hindi

विद्यार्थियों आप भी मेरे परिवार पर 10 लाइन (Mera parivar par 10 lines) निबंध की तलाश कर रहे हो तो आप सही लेख में आए हो
विद्यार्थियों आप भी मेरे परिवार पर 10 लाइन (Mera parivar par 10 lines) निबंध की तलाश कर रहे हो तो आप सही लेख में आए हो इस लेख में हमने मेरे परिवार पर 10 लाइन का बेहतरीन निबंध लिखा है जिसे आपको जरूर से पढ़ना चाहिए। यह मेरे परिवार पर 10 लाइन का निबंध हिन्दी में (My family 10 lines in hindi) परीक्षा की दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह मेरे परिवार पर निबंध आपकी परीक्षा में आप से पूछा जा सकता है। इसे पढ़ कर याद अवश्य करे।



(Set 1) मेरा परिवार पर निबंध 10 लाइन

  1. मेरा नाम अंकित है।
  2. मेरा परिवार एक छोटा परिवार है।
  3. मेरे परिवार में हम पांच सदस्य है।
  4. मेरे परिवार में मां, पिताजी, दादी, मैं तथा मेरा छोटा भाई है।
  5. मेरे पिताजी मेरे परिवार के मुखिया है।
  6. मेरे पिता जी एक किसान है।
  7. मेरी मां गृहिणी है।
  8. मेरे परिवार से मुझे अच्छी शिक्षा मिली है।
  9. मेरा परिवार एक आदर्श परिवार है।
  10. मैं मेरे परिवार के सभी सदस्यों से बहुत प्यार करता हूं।


(Set 2) My family 10 lines in hindi

  1. मेरा परिवार एक बहुत खुशहाल परिवार है।
  2. मेरे परिवार में हम 6 सदस्य हैं।
  3. मेरे परिवार में दादा - दादी माता - पिता और हम दो भाई - बहन है।
  4. मेरे पिताजी मेरे परिवार के मुखिया हैं।
  5. मेरे पिताजी शिक्षक और मेरी मम्मी गृहिणी है।
  6. मेरी बहन मुझसे बड़ी है और वह मेरी पढ़ाई में मदद करती है।
  7. मेरे मम्मी - पापा और दादा - दादी ने मुझे अच्छे संस्कार दिए हैं।
  8. मेरे दादा - दादी मुझे रात को सोने से पहले अच्छी अच्छी कहानियां सुनाते हैं।
  9. मेरे परिवार में प्यार, अनुशासन और शिष्टाचार को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है।
  10. मेरा परिवार एक आदर्श परिवार है।

(Set 3) मेरा परिवार पर 10 लाइन class 3

  1. मेरा नाम राजेश प्रजापति है।
  2. मेरे परिवार में हम चार सदस्य हैं।
  3. मैं, मेरे माता-पिता और मेरा छोटा भाई।
  4. मेरे पिताजी घर के मुखिया हैं।
  5. मेरी माता जी गृहिणी है।
  6. मेरे पिता जी शिक्षक है।
  7. मेरा परिवार एक सुखी परिवार है।
  8. हम सब बहुत प्यार से रहते हैं।
  9. मेरे परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खाते हैं।
  10. मैं अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।


(Set 4) मेरा परिवार पर 10 लाइन class 4

  1. मेरा नाम रवि रावल है।
  2. मेरा परिवार एक छोटा परिवार है।
  3. मेरे परिवार में हम कुल चार सदस्य हैं।
  4. मेरे परिवार में मां - पिताजी, मैं और मेरी दादी है।
  5. मेरे पिताजी मेरे परिवार के मुखिया हैं।
  6. मेरे पिताजी एक शिक्षक हैं।
  7. मेरी मां गृहिणी है।
  8. मेरे परिवार के सभी सदस्य मुसीबत में एक दूसरे की मदद करते हैं।
  9. मेरा परिवार एक खुशहाल परिवार है।
  10. मुझे मेरे परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता हैं।

(Set 5) मेरा परिवार पर 10 लाइन class 2

  1. मेरा परिवार छोटा और बहुत प्यारा परिवार है।
  2. मेरे परिवार में चार सदस्य है।
  3. मेरे माता - पिता, मैं और मेरी बहन।
  4. मेरे पिता जी व्यापारी है।
  5. मेरी मां गृहिणी है।
  6. मेरा परिवार एक आदर्श परिवार है।
  7. मेरी बहन और मैं एक साथ पढ़ने जाते है।
  8. मेरे परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे की मदद करते है।
  9. हम सब छुट्टियों में एक साथ घूमने जाते है।
  10. हम सभी एक दूसरे के साथ प्यार से रहते है।




Read Also :-
Labels : #10-lines ,#Class-2 ,#Class-3 ,
Getting Info...
मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हूँ। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मै…

एक टिप्पणी भेजें