(Set 1) मेरे परिचय पर 10 लाइन
- मेरा नाम अंकित है।
- मेरी उम्र बारह साल है।
- मैं जयपुर में रहता हूं।
- मेरे पिता जी का नाम परमानंद है।
- मेरी माता का नाम कौशल्या है।
- मैं छठी कक्षा में पढ़ता हूं।
- मेरे स्कूल का नाम सेवा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल है।
- मेरा प्रिय खेल फुटबॉल है।
- मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।
- मुझे हिंदी विषय बहुत पसंद है।
(Set 2) 10 Lines on Myself in Hindi
- मेरा नाम चंद्रप्रकाश है।
- मेरी उम्र ग्यारह साल है।
- मैं राजस्थान राज्य में रहता हूं।
- मेरे पिता जी का नाम रामेश्वर है।
- मेरी मां का नाम लाड़ बाई है।
- मैं कक्षा पांच में पढ़ता हूं।
- मेरे स्कूल का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यालय है।
- मुझे गणित विषय बहुत पसंद है।
- मेरा प्रिय खेल कबड्डी है।
- मैं बड़ा होकर पुलिस वाला बनना चाहता हूं।
(Set 3) मेरा परिचय 10 लाइन class 3
- मेरा नाम प्रिया है।
- मेरी उम्र दस साल है।
- मैं कोटा शहर में रहती हूं।
- मेरे पिता जी का नाम गणेश है।
- मेरी मां का नाम संजू है।
- मैं कक्षा चार में पढ़ती हूं।
- मेरे स्कूल का नाम राजकीय बालिका विद्यालय है।
- मुझे विज्ञान विषय बहुत पसंद है।
- मेरा प्रिय खेल खो खो है।
- मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।
(Set 4) मेरा परिचय 10 लाइन class 4
- मेरा नाम कुलदीप है।
- मेरी उम्र ग्यारह साल है।
- मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूं।
- मेरे पिता जी का नाम भूलमल है।
- मेरी माता का नाम ज्योति है।
- मैं कक्षा चार में पढ़ता हूं।
- मेरे स्कूल का नाम पीटी सेंटर स्कूल है।
- मुझे संस्कृत विषय बहुत पसंद है।
- मेरा प्रिय खेल वॉलीबॉल है।
- मैं बड़ा होकर टीचर बनना चाहता हूं।
(Set 5) मेरा परिचय हिंदी में 10 लाइन class 5
- मेरा नाम रवीना है।
- मैं नौ साल की हूं।
- मैं उत्तर प्रदेश राज्य की रहने वाली हूं।
- मैं कक्षा पांच में पढ़ती हूं।
- मैं भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती हूं।
- मेरे पिता का नाम श्रीमान नंदेश है।
- मेरी माता का नाम श्रीमती मोहानी बाई है।
- मुझे हिंदी विषय बहुत पसंद है।
- मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है।
- मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।
मेरा परिचय जब भी आपसे पूछा जाए तो आपको अपना परिचय बताना होता है। इसने आपको सबसे पहले आपको आपका नाम फिर इसके बाद आपको आपके पिताजी का नाम बताना होता है। परिचय में आपको आप कितने साल के हो आप किस विद्यालय और किस कक्षा में पढ़ते हो यह भी बताना होता है।
आप अपना परिचय जब भी किसी को दे तो अपना परिचय छोटा रखे। आपके परिचय में आप आपका नाम, आपके पिता जी का नाम , किस विद्यालय किस कक्षा में पढ़ाई करते हो, आपको क्या पसंद है। यह सब बताना होता है।
हमे लगता है कि आपको यह लेख पढ़ कर समझ आ गया होगा कि आपको अपने परिचय में क्या बताना होता है।
Read Also :-
Labels :
#10-lines ,
Getting Info...